मेगा ट्रेड फेयर मेले में उमड़े नागरिक, महिलाओं व बच्चों की झूले पर हुई भारी भीड़

0
मेगा ट्रेड फेयर मेले में उमड़े नागरिक, महिलाओं व बच्चों की झूले पर हुई भारी भीड़
मेगा ट्रेड फेयर मेले में उमड़े नागरिक

21 जनवरी, भीनमाल- स्थानीय रावण चौक में आयोजित राजस्थान मैगा ट्रैड फेयर मेले में पिछले सप्ताह भर से नागरिकों का हुजम उमड़ रहा है। मेले में नागरिक घुमने तथा विभिन्न प्रकार की सामग्री लेने के लिए आ रहे है। इस हेतु मेले में व्यापक प्रबंध किये गये है।

इस मेले में ग्रामीण लोगों की भीड़ प्रतिदिन देखने को मिल रही है। ग्रामीण अपने परिवेश में यहां आते है तथा मेले में लगे विभिन्न प्रकार के झुलों, सर्कस, गंगाराम डंकी शो का आनंद उठा रहे है।

मिक्की माउस के जरिये लोगों का मनोरंजन

मेला प्रबंधक राजेश नागर ने बताया कि मेले के मुख्य आकर्षक कोलम्बस नाव, ब्रेक डांस, क्रोस झुला, गंगाराम डंकी शो, हवाई झुला, नागिन जादुगर शो तथा मिक्की माउस के जरिये लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है।

जादुगर सहित अन्य मनोरंजक साम्रगी

मेले के व्यवस्थापक माणकमल भण्डारी ने बताया कि मेले में देश-प्रदेश निर्मित समस्त घरेलु उपयोगी वस्तुओं की वाजिब दाम पर खरीददारी के साथ-साथ चटपटें व्यंजन, भेलपुरी, आईसक्रीम व चाट का लोग लुप्त उठा रहे है, वहीं बच्चें एवं महिलाएं मनोरंजन हेतु झुले, खेल, जादुगर सहित अन्य मनोरंजक साम्रगी का उपयोग कर अपने परिवार के लोगों को खुश करने में लगे हुए है।

रेडिमेड गारमेण्ट की ढेर सारी सामग्री

मेले में एक्यूप्रेशर, फेंगशुई के चमत्कारी आईटम, बच्चों की राजस्थानी पोशाकें, क्राॅकरी, हर्बल-शैम्पू व तेल, खादी की आयुर्वेदिक औषधियां, बच्चों के लिए खिलौनें, एयर टाॅयज, चूर्ण, सौफ, सुपारी, जोधपुर की प्रसिद्ध आईसक्रीम, मनोरंजन के झुलें, मिक्की माउस, कोलम्बस नाव, चाट बाजार, नमकीन, चना जोर गरम, भेलपुरी, किचन वेयर, स्कूल बैग, ट्रेवलिंग बैग, सहारनपुरा का फर्नीचर, ग्वारपाठे-ऐलोवीरा ज्यूस, चाबी छल्लें, लकड़ी के हेण्डीक्राफ्ट, ज्वैलरी, एक्यूप्रेशर, गीता प्रेस गोरखपुर का साहित्य, पूजा पाठ सामग्री, अचार, चटनी, मुरब्बें, महिला सौन्दर्य सामग्री, लुधियाना रेडिमेड गारमेण्ट्स, कम्प्यूटर, टी.वी., फ्रीज कवर, पानीपत की हैण्डलूम की दरी, खेस, कारपेट, बेड़शीट, लाख, मेटल, शीप की चूड़ियां, सुरत की साड़ि़यां, खेल सामग्री के साथ रेडिमेड गारमेण्ट की ढेर सारी सामग्री मेलें में उपलब्ध है।

LEAVE A REPLY