Rahul Gandhi Manipur visit: मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को पुलिस ने रोका

0

इंफाल। Rahul Gandhi Manipur visit  गुरुवार को दो दिन के मणिपुर दौरे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी राजधानी इंफाल पहुंचे हैं। राहुल वहां के हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा करने के साथ कई नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात करने वाले हैं। इस बीच इंफाल से विष्णुपुर जाते समय राहुल के काफिले को पुलिस ने रोक दिया है।

CM Helpline : जिलाधिकारी सीएम हेल्पलाइन की माह में दो बार समीक्षा करें- CM

कांग्रेस ने जताया एतराज

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। राहुल गांधी के काफिले के साथ कई और कांग्रेस नेता साथ जा रहे थे।

वहीं, पुलिस की ओर से भी बयान जारी किया गया। मीडिया रिपोर्ट में विष्णुपुर एसपी के हवाले से बताया गया कि इलाके हालात चिंताजनक हैं। कुछ जगहों पर हाल ही में गोलीबारी और आगजनी की घटनाएं हुई हैं। ऐसे में हम राहुल गांधी की सुरक्षा के साथ समझौता नहीं कर सकते और उन्हें आगे जाने की इजाजत देने की स्थिति में नहीं हैं।

क्या है राहुल गांधी का कार्यक्रम?

दरअसल, राहुल गांधी आज और कल यानी 29-30 जून को मणिपुर (Rahul Gandhi Manipur visit) में रहेंगे। इस दौरान वह राहत शिविरों का दौरा करेंगे। वे इंफाल और चुराचांदपुर में नागरिक समाज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। वे राहत शिविरों का दौरा भी करेंगे।

Eid ul-Adha 2023: सड़क पर नमाज अदा की तो होगी FIR, पुलिस ने चस्पा किए आदेश

LEAVE A REPLY