नई दिल्ली। Rahul Gandhi Lok Sabha membership कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। शीर्ष न्यायालय ने लोकसभा सदस्यता की बहाली को चुनौती देने वाली एक जनहित याचिका को खारिज कर दिया है।
Dengue : उत्तर प्रदेश में डेंगू से 24 मौतें, बिहार में 373 नए मामले
याचिकाकर्ता पर लगाया जुर्माना
सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता पर नाराजगी जताते हुए एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। न्यायमूर्ति बीआर गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा कि याचिका कानून की प्रक्रिया का दुरुपयोग है क्योंकि याचिकाकर्ता के किसी भी मौलिक अधिकार का उल्लंघन नहीं किया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने सजा की थी माफ
बता दें कि पीठ गांधी की सदस्यता (Rahul Gandhi Lok Sabha membership) की बहाली को चुनौती देने वाली वकील अशोक पांडे की याचिका पर सुनवाई कर रही थी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा 4 अगस्त को ‘मोदी’ उपनाम पर एक टिप्पणी से संबंधित मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने गांधी की सदस्यता बहाल कर दी थी।
मोदी उपनाम मामले में गई थी सांसदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता मार्च 2023 में रद्द कर दी गई थी। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट से राहत के बाद राहुल की वायनाड से संसद सदस्यता बहाल की गई थी।
भाजपा नेता पूर्णेश मोदी ने 2019 में राहुल गांधी के खिलाफ “सभी चोरों का सामान्य उपनाम मोदी कैसे है?” कहने पर आपराधिक मानहानि का मुकदमा दायर किया था। बता दें कि 13 अप्रैल 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने यह टिप्पणी की थी।
Israel War : 65 साल की बुजुर्ग महिला ने हमास के 5 आतंकियों को दिया चकमा, बाइडेन ने की तारीफ