गुरुदासपुर: पंजाब के गुरुदासपुर से एक बड़ी खबर आ रही है, जहां चुनावी प्रचार-प्रसार में जुटे गुरुदासपुर से भाजपा जनता पार्टी के प्रत्याशी सनी देओल की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक जब सनी चुनाव प्रचार के लिए जा रहे थे तब उनकी गाड़ी का टायर फट गया। हालांकि सनी को किसी तरह की चोट नहीं आई है और वह इस दुर्घटना में बाल-बाल बचे गए हैं। रिपोर्ट की मानें तो यह घटना पंजाब के धारीवाल के नजदीक की है।
यह भी पढ़ें: एक बार फिर अमित शाह के रास्ते में आई ममता, हेलिकॉप्टर लैंडिंग को नहीं दी इजाजत
गुरदासपुर में चुनाव प्रचार के लिए जा रहे सनी देओल की गाड़ी रेंज रोवर का टायर फट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई। सनी देओल इस हादसे में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।