galaxymedia

सीएम अमरिंदर से नहीं बनी बात, नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट पद से दिया इस्तीफा

सीएम अमरिंदर से नहीं बनी बात, नवजोत सिंह सिद्धू ने कैबिनेट पद से दिया इस्तीफा

चडीगढ़: नवजोत सिंह सिद्धू को लेकर पंजाब में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है। नवजोत सिंह सिद्धू ने अमरिंदर सरकार की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने 10 जून को अपना इस्तीफा काग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी को भेजा था, जिसे उन्होंने आज ट्वीट कर सार्वजनिक किया। हालांकि पंजाब के मुख्यमंत्री कार्यालय ने इसकी पुष्टि नहीं है। नवजोत सिंह सिद्धू ने रविवार को ट्टीट कर कहा कि वे अपना इस्तीफा पंजाब के मुख्यमंत्री को भेज रहे हैं।

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, 20 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

बता दें कि लोकसभा चुनाव से में कांग्रेस को मिली करारी हार का जिम्मेदार मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को ठहराया। जिसके बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई थी। बीते कुछ दिन पहले अमरिंदर सिंह ने सिद्धू के विभाग को बदल दिया था। अहम मंत्रायल छीने जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू खफा थे। इस वजह से उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन का चला जादू, दूसरे दिन में कमाए इतने करोड

सिद्धू ने टि्वटर पर पोस्ट किए गए अपने पत्र में लिखा, ‘मैं पंजाब कैबिनेट से मंत्री के तौर पर इस्तीफा देता हूं। उन्होंने एक अन्य ट्वीट किया कि वह मुख्यमंत्री को भी अपना इस्तीफा भेजेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने छह जून को सिद्धू से स्थानीय निकाय और पर्यटन एवं सांस्कृतिक मामलों के विभाग वापस ले लिए थे और उन्हें ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग का प्रभार सौंपा था।

Exit mobile version