शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक और जवान शहीद, घर में पसरा मातम

0
शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक और जवान शहीद, घर में पसरा मातम
शोपियां में आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना का एक और जवान शहीद, घर में पसरा मातम

शोपियां: दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए सेना का एक जवान शहीद हो गया था। जिसके बाद आज शहीद हुए सेना के पैरा कमांडो को श्रीनगर स्थित सेना की 15वीं कोर मुख्यालय में श्रद्धांजलि दी गई। शहीद के अंतिम दर्शन करने के लिए हजारों की संख्या में लोग वहां मौजूद थे। सभी ने नम आंखों के साथ शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लो ने शहीद जवान को पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

यह भी पढ़ें: झूठी निकली सीएम योगी की प्रेमिका वाली बात, यूपी पुलिस ने कथित चैनल के तीन पत्रकार को किया गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार, शहीद पैरा कमांडो करमजीत सिंह शोपियां जिले के यारवन जंगल क्षेत्र में सेना द्वारा शुक्रवार को आतंकियों के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन का हिस्सा थे। उन्हें उस समय गोली लगी जब वह ऑपरेशन साइट से लौट रहे थे। घायल अवस्था में उन्हें शुरुआती चिकित्सा देने के बाद श्रीनगर स्थित सेना के 92 बेस अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। बता दें कि शहीद पैरा कमांडो करमजीत सिंह पंजाब के रूपनगर जिले की चमकौर तहसील के हाफि जाबाद गांव के रहने वाले थे। अब परिवार में मां और दो बहनें हैं।