चंडीगढ़/नई दिल्ली: Punjab government News पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बड़े राजनीतिक उलटफेर की संभावना जताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेतृत्व परिवर्तन के बाद से नाराज चल रहे कैप्टन अमरिंदर सिंह आज राजधानी नई दिल्ली पहुंच रहे हैं। इतना ही नहीं वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं।
National Disaster Management Authority: के 17वें स्थापना दिवस में गृह मंत्री ने लिया भाग
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह आज शाम 4.30 बजे दिल्ली आ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, कैप्टन दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। कैप्टन और शाह की संभावित मुलाकात के मद्देनजर दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में हलचल बढ़ गई है।
Punjab government News नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जारी विवाद के बीच सीएम पद से इस्तीफा
गौरतलब है कि हाल ही में पंजाब में नेतृत्व परिवर्तन किया गया है। कैप्टन ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ जारी विवाद के बीच सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद चरणजीत सिंह चन्नी को सूबे की कमान सौंपी गई। कैप्टन ने सार्वजनिक तौर पर नाराजगी जाहिर करते हुए यह तक कहा था कि वह सिद्धू को किसी कीमत पर पंजाब का सीएम नहीं बनने देंगे।
गृहमंत्री अमित शाह और कैप्टन अमरिंदर के बीच पहले भी मुलाकात हो चुकी है। लेकिन अब कैप्टन के सीएम पद छोड़ने और कांग्रेस नेतृत्व से नाराजगी के बीच हो रही इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियारों में सरगर्मी बढ़ा दी है।