PMC बैंक घोटाला: जॉय थॉमस और एस सुरजीत सिंह अरोड़ा की न्यायिक हिरासत बढ़ी

0
galaxymedia-pmc_bank
galaxymedia-pmc_bank

मुंबई। पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (PMC)बैंक मामले में बैंक के पूर्व प्रबंध निदेशक जॉय थॉमस और पूर्व निदेशक एस सुरजीत सिंह अरोड़ा की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। बृहस्तीवार को मुंबई की एस्प्लेनेड कोर्ट (Esplanade court) में उनके पेशी हुई। बता दें कि पीएमसी घोटाले में जॉय थॉमस कि गिरफ्तारी की गई थी।

https://galaxymedia.co.in/?p=42239

क्या है घोटाला

दरअसल, पीएमएसी बैंक में 4, 355 करोड़ा का घोटाला हुआ है। बैंक ने रियल एस्टेट कंपनी एचडीआइएल को दिए कर्ज के बारे में सही जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जिसके बाद बैंक ने एचडीआइएल को 73 फीसद ऋण दिया था। इस पूरे मामले में अब तक बैंक के पूर्व अध्यक्ष और एचडीआइएल के दो निदेशकों की पुलिस हिरासत भी पिछले दिनों बढ़ाई थी।

इस पूरे मामले पर हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एचडीआइएल) के चेयरमैन एवं प्रबंधनिदेशक राकेश वधावन और उनके बेटे सारंग को पिछले दिनों 4355 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया था। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने तीनों की गिरफ्तारी की थी।

https://galaxymedia.co.in/?p=42236

LEAVE A REPLY