पौड़ी: उत्तराखंड के पौड़ी जिले के विकासखंड नैनीडांडा के राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगदेई में तैनात सहायक अध्यापक धर्मेंद्र नेगी का चयन सोनी टीवी पर आने वाला मशहूर शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन-11’ के लिए हुआ है।
प्राइमरी विद्यालयों में शुरू हुए गढ़वाली भाषा पाठ्यक्रम को…
जिलामंत्री मुकेश कला ने बताया है कि हाल ही में पौड़ी के प्राइमरी विद्यालयों में शुरू हुए गढ़वाली भाषा पाठ्यक्रम को तैयार करने में शिक्षक धर्मेंद्र नेगी का भी अहम योगदान रहा है। बता दें कि ग्राम चुरानी, रिखणीखाल ब्लॉक निवासी धर्मेंद्र नेगी के छोटे भाई शैलेंद्र नेगी ने कुछ वर्ष पूर्व उत्तराखंड पीसीएस टॉप किया था। वर्तमान में शैलेंद्र नेगी उप जिलाधिकारी पद पर कार्यरत हैं।
ज़रूर पढ़ें :काशीपुर : इस तरह मासूमों के साथ गंदी हरकतें करता था चालक, ऐसे हुआ खुलासा…
मुंबई के लिए रवाना हुए धर्मेंद्र…
केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में अब बस एक सवाल की दूरी है। सही जवाब देने पर वह हॉट सीट पर महानायक अमिताभ के सवालों का जवाब देते नजर आएंगे। धर्मेंद्र शो की शूटिंग के लिए मुंबई रवाना हो गए हैं।
देहरादून निवास और शिक्षक की रिकार्डिंग…
शिक्षक धर्मेंद्र नेगी के छोटे भाई एसडीएम शैलेंद्र नेगी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व केबीसी की टीम जिला मुख्यालय से दौ सौ किलोमीटर दूर जगदेई स्कूल, रामनगर स्थित उनके आवास, देहरादून निवास और शिक्षक की रिकार्डिंग भी करके ले गई।
लखनऊ में हुआ स्क्रीनिंग टेस्ट…
शिक्षकों ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जाहिर की है। ऑनलाइन चयन के बाद केबीसी के लिए धर्मेंद्र नेगी का बीती जुलाई में लखनऊ में स्क्रीनिंग टेस्ट हुआ था। इसमें सामान्य ज्ञान, परिवार, व्यवसाय से जुड़े बीस सवाल पूछे गए थे। साक्षात्कार में सफल होने के बाद धर्मेंद्र का केबीसी के लिए फाइनल सलेक्शन हुआ।उन्होंने बताया कि टीवी सीरियल केबीसी को शिक्षक वर्षों से देखते आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक आगामी 25 अगस्त तक मुंबई में शो की शूटिंग होगी और फिर टीवी पर इसका प्रसारण होगा।