MP: दूध और खाने के सामानों में हो रही थी मिलावट, NSA Act के तहत 31 के खिलाफ कार्रवाई

0
galaxymedia-adulteration_of_milk_product
galaxymedia-adulteration_of_milk_product

भोपाल। त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है इसी के साथ मिलावट के कारोबार ने भी बाजार में अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। मध्यप्रदेश में पुलिस ने पिछले दो महीनों में दूध और खाने के सामनों में मिलावट करने के चलते 31 लोगों को हिरासत में लिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत इनकी गिरफ्तारी की गई है। इसकी जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी है।

19 जुलाई से लेकर अब तक कुल 31 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इन सभी पर एनएसए के तहत और खाने के सामानों और दूध में मिलावट करने का आरोप है। मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक ने कहा कि राज्य में हो रही मिलावट के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत के कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY