Maldives Row : मालदीव सरकार ने रविवार को पीएम मोदी और भारत पर अपमानजनक पोस्ट करने वाले अपने तीन उप मंत्रियों को निलंबित कर दिया। लक्षद्वीप को पर्यटन स्थल के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अनुमोदित किए जाने के बाद मालदीव सरकार के (अब निलंबित) उपमंत्रियों के ट्वीट से पैदा हुए विवाद पर भारतीय उद्योगपतियों ने भी आश्चर्य जताया है। उन्होंने कहा है कि लक्षद्वीप और अंडमान जैसे स्थलों के बावजूद भारतीय पर्यटक द्वीप राष्ट्र (मालदीव) जाकर इतना भुगतान क्यों करते हैं?
Aditya-L1 : भारत ने रचा एक बाद और इतिहास, प्वाइंट-1 पर पहुंचा आदित्य एल-1
सीईओ राधिक गुप्ता ये बोलीं
एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट किया, “मैं भारतीय पर्यटन की संभावनाओं को लेकर जुनूनी हूं। इसका उत्तर (1) बुनियादी ढांचा और (2) विपणन है। पीएम की हालिया यात्रा ने इन स्थलों पर प्रकाश डाला है। हमारे होटल ब्रांडों ने हमें बार-बार साबित किया है कि लग्जरीयुक्त सेवा कैसे दी जाती है। आइए एक विश्व स्तरीय पर्यटन अनुभव के लिए भारतीय आतिथ्य का सबसे अच्छा उपयोग करें।”
अदार पूनावाला ने भारतीय पर्यटन स्थलों पर यह कहा
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के सीईओ अदार पूनावाला ने लिखा, “हमारे देश में अकल्पनीय क्षमता वाले कई शानदार पर्यटन स्थल हैं; जिनका अभी तक पूरी तरह से पता नहीं लगाया गया है। क्या आप में से कोई भी सिर्फ मेरे द्वारा पोस्ट की गई तस्वीरों से इस भारतीय पर्यटक स्वर्ग का अनुमान लगा सकता है?”
इज माय ट्रिप के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी निशांत पिट्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा, “हमारे देश के साथ एकजुटता दिखाते हुए इज माय ट्रिप ने मालदीव की सभी उड़ानों की बुकिंग निलंबित कर दी है।”
खिलाड़ियों और अभिनेताओं ने मालदीव की बुकिंग रद्द की
मालदीव के उप मंत्रियों की टिप्पणी ने न केवल आम भारतीयों को नाराज किया है बल्कि इसमें खिलाड़ी और अभिनेता भी शामिल हैं। कई ने अपनी बुकिंग भी रद्द कर दी है, मालदीव के राजनेताओं ने भी इसकी निंदा की है।
Illegal Shelter Home : मध्य प्रदेश में अवैध बालिका गृह का खुलासा