भारतीय सेना ने कश्मीर में इस साल सबसे बड़ी उपलब्धि हासिल की है कश्मीर में सेना ने सबसे खतरनाक आतंकी रियाज़ नाइकू को एनकाउंटर में मार गिराया। एनकाउंटर पुलवामा के बेगपोरा में हुआ जो नाइकू का गांव है जहां पर नाइकू एक बंकर बनाकर रह रहा था लेकिन सेना ने बड़ी ही सटीकता से उसे चारों तरफ से घेर लिया और आज सुबह मार गिराया। रियाज़ नाइकू कश्मीर का सबसे पुराना एक्टिव आतंकवादी था जो कि कई दर्जन आतंकी हमले कर चुका था
पुलिस के अनुसार, आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 40 किलो आईईडी से एक बंकर वाले घर को उड़ा दिया था. रियाज नायकू वही छिपा था. विस्फोट के दौरान वह मारा गया।
A++ वाले आतंकी की तलाश सेना को कई सालों से थी उसकी मौत से सबसे ज्यादा झटका पाकिस्तान को लगा है क्योंकि इस आतंकवादी ने सुरक्षाकर्मियों पर कई बार आतंकी हमले किए।
रियाज़ नाइकू बेगपोरा पुलवामा का रहने वाला था, उसे बुरहान वानी की मौत के बाद हिजबुल का प्रमुख बना था 2010 में सुरक्षा बलों के खिलाफ हुए प्रदर्शन के बाद उसने 21 मई 2012 को हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी संगठन में ज्वाइन किया था।
आईएसआईएस की तरह पहली बार उसने 15 नवंबर साल 2018 को एक युवक की हत्या की थी और इसका वीडियो भी बनाया था इसमें आतंकवादियों द्वारा युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हुए दिखाया गया।
ये नूरपोरा से हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हुई आतंकी वारदात का मुख्य आरोपी था।हिजबुल को ज्वाइन करने के बाद यह बुरहान वानी के साथ मिलकर आतंकी वारदातों को अंजाम देता था ।
एक चैनल में दिए गए इंटरव्यू में उसके पिता ने बताया कि रियाज नायकू काफी होनहार था, वह इंजीनियर बनना चाहता था उसे गणित बेहद पसंद थी, 12वीं में 600 में से 464 लाया था नायकू। आतंकवादी संगठन को ज्वाइन करने से पहले किसी प्राइवेट स्कूल में मैथ का टीचर था। इस दौरान परिवार ने बताया कि उन्होंने उसी दिन उसे मरा हुआ समझा जिस दिन उसने हिजबुल ज्वाइन किया।