मुंबई के बांद्रा में 9 मंजिला इमारत में लगी अचानक आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे

0
मुंबई के बांद्रा में 9 मंजिला इमारत में लगी अचानक आग, 100 से ज्यादा लोग फंसे

मुंबई: मुंबई के बांद्रा में सोमवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक मल्टिस्टोरी बिल्डिंग में आग लग गई है। यह बिल्डिंग एमटीएनएल की बताई जा रही है, जिसमें 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम वहां पहुंची। जिसके बाद कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया गया।हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल शॉर्ट सर्किट की वजह आग लगने की बात सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें: चंद्रायन-2 की लॉन्चिंग पर पीएम मोदी ने दी बधाई, कहा- ये 130 करोड़ लोगों के लिए गर्व का समय…..

जानकारी के अनुसार,बांद्रा स्थित 9 मंजिला इमारत में आग लगने के बाद धुएं का गुबार पैदा हो गया है। इमारत की तीसरी-चौथी मंजिल पर आग लगी है। हादसे की सूचना मिलते ही दमकल विभाग मौके पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश कर रहा है। दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इमारत में 100 से अधिक लोगों के फंसे होने की सूचना है।