LPG cylinder price: व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर के दाम बढ़े

0
LPG cylinder price: 

LPG cylinder price:  हिमाचल प्रदेश में बीते माह 91.50 रुपये सस्ता हुआ व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर 105 रुपये महंगा हो गया है। मार्च में व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 2185 रुपये सिलिंडर लेने के लिए चुकाने होंगे। घरेलू सिलिंडरों (LPG cylinder price) के लगातार पांचवें माह भी दाम नहीं बढ़े हैं। नवंबर 2021 के दाम ही मार्च 2022 में भी लागू रहेंगे। घरेलू उपभोक्ताओं को 1002 रुपये में एलपीजी सिलिंडर मिलेगा। पहल योजना से जुड़े उपभोक्ताओं को 31.83 रुपये की सब्सिडी बैंक खाते में वापस मिलेगी। वहीं, प्रदेश में वेरका कंपनी का पैकेट बंद दूध आज से दो रुपये महंगा हो गया है। कंपनी ने आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट के दामों में दो रुपये का इजाफा किया है।

Indian Student Killed in Ukraine: रूस के हमले में एक भारतीय छात्र की मौत

वेरका का स्टैंडर्ड आधा लीटर दूध अब 27 के बजाय 29 रुपये में मिलेगा। टोंड मिल्क 25 के बजाय 27 रुपये, डीटीएम 23 के बजाय 24 रुपये और फुल क्रीम दूध 30 के बजाय 32 रुपये में आधा लीटर मिलेगा। स्टैंडर्ड एक लीटर दूध 55 के बजाय 57 रुपये, फुल क्रीम एक लीटर दूध 61 के बजाय 63 रुपये, स्टैंडर्ड डेढ़ लीटर 80 के बजाय 82 रुपये, स्टैंडर्ड छह लीटर 316 के बजाय 318 रुपये, फुल क्रीम छह लीटर 355 के बजाय 357 रुपये में मिलेगा। वेरका एजेंसी हमीरपुर के संचालक सुशील डोगरा ने कहा कि वेरका के आधा लीटर से छह लीटर तक के पैकेट पर दो रुपये दाम बढ़े हैं।

Maha shivratri 2022: देवभूमि में भोले की भक्ति की धूम, सड़कों पर जाम

LEAVE A REPLY