LIVE Coronavirus In India: भारत में कोरोना के अब तक 83 मामले, कई राज्यों में मॉल-सिनेमा हॉल बंद

0

नई दिल्ली। भारत में घातक हो चुके कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत हुई है। दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया है। इससे पहले कर्नाटक में एक बुजुर्ग की कोरोना से मौत हुई थी। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास शुरू हो गए हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है, जिसमें दिल्ली और कर्नाटक से एक-एक मौत शामिल है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक, महाराष्ट्र, केरल, उत्तर प्रदेश, पंजाब समेत कम से कम 13 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के मामले पाए गए हैं। हालांकि, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसे हेल्थ इमरजेंसी नहीं करार दिया है और लोगों से भयभीत नहीं होने की अपील की है।

LEAVE A REPLY