Karnataka Politics : आज तय हो सकता है कर्नाटक का नया सीएम

0

बेंगलुरु। Karnataka Politics  कर्नाटक में चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी के सामने एक बड़ी चुनौती आ खड़ी हो गई है। पार्टी के लिए सीएम का फैसला करना काफी चुनौती भरा हो गया है। पार्टी ने बीते दिन इसको लेकर पर्यवेक्षक भी बना दिए हैं जो आज दिल्ली में आलाकमान को रिपोर्ट सौपेंगे। वही सीएम पर एक फॉर्मूले के तहत फैसला लिया गया है।

Anna Utsav 2023 : मुख्यमंत्री धामी ने श्री अन्न महोत्सव 2023 का किया शुभारंभ

खरगे सोनिया गांधी, राहुल गांधी लेंगे अंतिम निर्णय

कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने बताया कि सीएम का निर्णय लेकर दिल्ली भेजा गया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सोनिया गांधी, राहुल गांधी से बात करने के बाद अंतिम निर्णय लेंगे।

दिल्ली नहीं जाएंगे डीके शिवकुमार (Karnataka Politics)

कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार (DK Shivkumar) के भी दिल्ली पहुंचने की चर्चा थी जिसे उन्होंने अब नकार दिया है। वहीं, शिवकुमार का आज जन्मदिन भी है, जिसके चलते पार्टी महासचिव सुशील कुमार शिंदे और अन्य नेताओं ने उन्हें मिलकर बधाई भी दी।

सीएम का फैसला आलाकमान करेगा – डीके शिवकुमार

डीके शिवकुमार ने कहा कि हमने एक लाइन का प्रस्ताव (Karnataka Politics) पारित किया है और हम इसे पार्टी आलाकमान पर छोड़ रहे हैं कि वो क्या निर्णय लेते हैं। शिवकुमार ने कहा कि मैंने दिल्ली जाने का फैसला नहीं किया है, मुझे जो भी काम करना था मैंने किया, अब सीएम का फैसला आलाकमान करेगा।

सभी विधायकों के साथ बैठक कर ली जाएगी राय

कर्नाटक के मुख्यमंत्री के फैसले पर कांग्रेस के पर्यवेक्षक भंवर जितेंद्र सिंह ने कहा कि हमने रात 2 बजे तक बैठक कर सभी विधायकों से राय ले ली है और एक रिपोर्ट तैयार की है। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही इस रिपोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपेंगे।

UP Nikay Chunav 2023 : बीजेपी 204 तो 171 पर सपा को बढ़त

 

LEAVE A REPLY