देहरादून: पिछले कई दिनों से बिहार और झारखंड में आकाशीय बजली ने अपना कहर बरपाया हुआ है। जिससे कई लोगों की जान चली गई है। बुधवार को भी बिहार तथा झारखंड में अलग-अलग घटनाओं में 51 लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। बिहार के 12 जिलों में 39 लोगों की जबकि झारखण्ड के चार जिलों में 12 लोगों की बिजली गिरने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड शासन में बड़ा फेरबदल, 6 IAS और 12 PCS अधिकारियों के तबादले, यहां देखिए लिस्ट
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने बताया कि बिहार के जमुई में बिजली गिरने से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं जबकि औरंगाबाद में सात, भागलपुर, बांका और पूर्वी चंपारण में चार-चार मौतें हुई। इसके अलावा रोहतास जिले में तीन, नालंदा, नवादा और कटिहार में दो, जबकि मुंगेर, अरवल और गया में एक-एक व्यक्ति को जान गंवानी पड़ी। इसके साथ ही राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी कि बिहार के भागलपुर में बिजली गिरने से तीन लोग घायल हुए, जबकि बांका और जमुई में एक व्यक्ति घायल हुआ है।