सीएम भूपेश बघेल ने गढ़वा के निकट बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

0
सीएम भूपेश बघेल ने गढ़वा के निकट बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना
सीएम भूपेश बघेल ने गढ़वा के निकट बस दुर्घटना में मृतकों के प्रति व्यक्त की गहरी संवेदना

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने झारखंड के गढ़वा के निकट कल रात हुई बस दुर्घटना में मृत यात्रियों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने घटना को बेहद दुःखद बताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। मुख्यमंत्री ने बलरामपुर के कलेक्टर से चर्चा कर घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा एवं अन्य जरूरी सहायता के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और तहसीलदार की टीम को सहायता उपलब्ध कराने के लिए भेजा है।

यह भी पढ़ें: आपातकाल की वो काली रात, जब छीन लिए गए थे नागरिकों से मौलिक अधिकार

यह टीम गढ़वा के सदर अस्पताल में छत्तीसगढ़ के घायल यात्रियों की मदद और देखभाल सुनिश्चित करेगी। ज्ञातव्य है कि अंबिकापुर से झारखंड जा रही बस कल देर रात गढ़वा के निकट दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस घटना में छह यात्रियों की मृत्यु हो गई है, 5 यात्रियों को रांची के अस्पताल के लिए रिफर किया गया है तथा 39 यात्रियों को गढ़वा के अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।