बिहार में चमकी बुखार से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100,अब झारखंड में भी जारी हुआ हाई अलर्ट

0
बिहार में चमकी बुखार से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100,अब झारखंड में भी जारी हुआ हाई अलर्ट
बिहार में चमकी बुखार से मौत का आंकड़ा पहुंचा 100,अब झारखंड में भी जारी हुआ हाई अलर्ट

बिहार: बिहार में चमकी बुखार यानि एईएस (एक्टूड इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) से मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसी बिमारी के कारण राज्य मे 100 से अधिक बच्चों की जान चली गई है, जबकि कई बच्चें इस बिमारी के कारण अभी भी जिदंगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहे हैं। झारखंड में भी चमकी बुखार के लक्षण ना पैदा हो इसके लिए झारखंड सरकार ने राज्य के सभी अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें: देहरादून में भी दिखा डॉक्टरों की हड़ताल का असर, मरीजों को नहीं मिल पा रहा इलाज

वहीं अधिकारियों ने बताया कि मुजफ्फरपुर समेत राज्य के 12 जिलों में इस बीमारी का कहर लगातार बढ़ रहा है। एसकेएमसीएच में अब तक 85 बच्चों की जान जा चुकी है। मरने वालों बच्चों की उम्र 10 वर्ष से भी कम बताई गई है। बच्चो की इस तरह लगातार हो रही मौत से समूचे प्रदेश में मातम पसरा हुआ है। झारखंड के स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर नितिन मदान कुलकर्णी ने रविवार को बताया कि झारखंड सरकार ने सभी 24 जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है, प्रभावित क्षेत्रों से आने वाले लोगों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया है।