नई दिल्ली। Jewar Airport प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रेटर नोएडा के जेवर में भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट की नींव रखेंगे। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास समारोह की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ समारोह में पहुंच गए है। पीएम मोदी थोड़ी देर में शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। पीएम के आने से पहले कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ पहुंची है। इस एयरपोर्ट से सितंबर 2024 अंत तक एक रनवे के साथ उड़ान सेवाएं प्रारंभ हो सकती है। जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airpor) के शिलान्यास समारोह से जुड़ी ताजा अपडेट्स के लिए जुड़े रहें।
01.30PM: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का वर्षों पुराना सपना होगा होगा साकार: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी द्वारा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों का वर्षों पुराना सपना भी साकार होगा। यह एयरपोर्ट यूपी को बेहतर भविष्य की ओर ले जाएगा और यही कारण है कि इसे लेकर इस क्षेत्र के लोगों में भारी उत्साह है।
01.15: सपा ही देगी उप्र के विकास को नई उड़ान: अखिलेश यादव
यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि अगर सपा सरकार के समय फिरोजाबाद में प्रस्तावित एयरपोर्ट बनने की अनुमति केंद्र की भाजपा सरकार ने रोकी न होती तो इस समय ‘जेवर’ के साथ ‘चूड़ियों’ को भी जुड़ने का मौका मिलता और उप्र का वैकासिक शृंगार पूर्णता की ओर बढ़ता। उन्होंने कहा सपा ही देगी उप्र के विकास को नई उड़ान।
1-ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की पूर्ण स्वामित्व वाली शाखा यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड कर रही निर्माण
2-पहले चरण का काम नवंबर, 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य, कुल 4,588 करोड़ रुपये की आएगी लागत
3-शुरुआत में सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी आवाजाही क्षमता
4-चार चरणों में होगा विकास, अंतिम चरण का काम वर्ष 2050 में होगा पूरा
5-चारों चरणों के निर्माण पर आएगी 29,560 करोड़ रुपये की लागत
12.30 PM: शिलान्यास समारोह में पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
नोएडा के इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airpor) के शिलान्यास समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंच गए है। बता दें कि कुछ ही देर में पीएम मोदी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे । वे दोपहर 1 बजे जेवर एयरपोर्ट का शिलान्यास करेंगे।
12.05 PM: शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री एयरपोर्ट के शिलान्यास के बाद प्रदर्शनी देखेंगे। इसमें एयरपोर्ट की विकास यात्रा के बारे में फिल्म भी दिखाई जाएगी।
11.30 AM: जेवर में विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए आवंटित किए 3,301 करोड़ रुपये
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने जेवर अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास के लिए 3,301 करोड़ रुपए आंवटित किए है। लगभग 7,224 प्रभावित परिवारों को विस्थापन के कारण उनके पुनर्वास के लिए 403 करोड़ रुपये दिए गए हैं। लाभार्थियों में रोही के 2,368, दयानतपुर के 2,659, किशोरपुर के 936, रणहेड़ा के 613, परोही के 573 और बनवारीवास के 75 लोग शामिल हैं। जेवर बांगर क्षेत्र में 3,003 विस्थापित परिवारों को 25,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से भूमि आवंटित की गई है।
11.15 AM जेवर एयरपोर्ट के पास होगें मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे स्टेशन
जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airpor) में ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर विकसित किया जाएगा, जिसमें मल्टी मॉडल ट्रांजिट केंद्र होगा। मेट्रो और हाई स्पीड रेलवे स्टेशन होंगे। टैक्सी, बस सेवा और निजी वाहन पार्किंग सुविधा मौजूद होगी। इस तरह हवाई अड्डा सड़क, रेल और मेट्रो से सीधे जुड़ने में सक्षम हो जाएगा। नोएडा और दिल्ली को निर्बाध मेट्रो सेवा के जरिए जोड़ा जाएगा।
11.00 AM: कार्यक्रम स्थल पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रहे कलाकार
नोएडा के इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airpor) के शिलान्यास समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार। शिलान्यास समारोह में लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई है।
10.45 AM: कार्यक्रम स्थल पर भारी संख्या में पहुंच रहे हैं लोग
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में लोग का आना शुरु हो गया है। बस, कार, ट्रैक्टर व पैदल लोग कार्यक्रम स्थल की ओर जाते दिखाई दे रहे है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है।
10.30 AM: जेवर के लिए ऐतिहासिक दिन: धीरेंद्र सिंह
जेवर विधानसभा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने ट्वीट कर कहा कि जेवर के लिए ऐतिहासिक दिन है। प्रधानमंत्री जी, जेवर वासी आपका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं! मेरे विधानसभा जेवर में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। मुख्यमंत्री जी, जेवर मैं आपका स्वागत है।
10: 15 AM: एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार देगा: ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जेवर हवाई अड्डा राष्ट्र के विकास में मदद करेगा। यह एशिया का सबसे बड़ा हवाई अड्डा होगा। यह एक लाख से अधिक लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी पैदा करेगा। विस्तृत खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
10.05 AM: यूपी को नई वैश्विक पहचान देगा जेवर एयरपोर्ट- योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह ट्वीट कर कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा आज विश्व के चौथे सबसे बड़े इंटरनेशनल एयरपोर्ट, ‘नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ का शिलान्यास होगा। यह एयरपोर्ट यूपी को नई वैश्विक पहचान देगा। उप्र अब देश में सर्वाधिक 5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला राज्य होगा। अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित यह एयरपोर्ट बहुआयामी विकास को नई उड़ान देगा और व्यापक रोजगार सृजन का माध्यम भी बनेगा।
09.45 AM: वाराणसी व हरिद्वार के घाट की मिलेगी झलक
एयरपोर्ट टर्मिनल व परिसर को भारतीय संस्कृति से ओतप्रोत होकर डिजाइन किया गया है। इसमें वाराणसी व हरिद्वार में कलकल करती गंगा किनारे के घाट का अनुभव होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए डिजाइन किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग की छत को गंगा में उठती लहरों की तर्ज पर डिजाइन किया गया है। सफेद रंग की छत से सूर्य की रोशनी दिन भर टर्मिनल बिल्डिंग को रोशन रखेगी। मिनरल बिल्डिंग का मध्य भाग पुरानी हवेलियों के आंगन की झलक देगा। नोडल अफसर, नियाल शैलेंद्र भाटिया बताया कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल प्रांगण को वाराणसी के गंगा घाट की तर्ज पर डिजायन किया गया है। जबकि, टर्मिनल बिल्डिंग की छत को गंगा में उठती लहरों की तर्ज पर डिजायन किया गया है।
09: 30 AM: 6,200 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा यह एयर पोर्ट
ग्रेटर नोएडा के जेवर में 6,200 हेक्टेयर क्षेत्र में बन रहा यह भारत का आधुनिकतम ग्रीनफील्ड (नया बनने वाला) एयरपोर्ट होगा। शुरुआती चरण में इसकी क्षमता सालाना 1.2 करोड़ यात्रियों की होगी। सरकार को यहां से उड़ान भरने वाले हर यात्री पर 400.97 रुपये का शुल्क मिलेगा। इसके अलावा उप्र में उस समय तक 16 अन्य एयरपोर्ट परिचालन में होंगे। इस तरह यह देश में हवाई मार्गो से सबसे ज्यादा जुड़ा रहने वाला राज्य होगा। विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।
09:15 AM: जेवर एयरपोर्ट अहम कनेक्टिविटी सेंटर के तौर पर उभरेगा
नागरिक विमानन सचिव राजीव बंसल ने बताया कि जेवर में बनने जा रहे एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा निवेश किया जा रहा है। देश में अभी गोवा, नवी मुंबई व ग्रेटर नोएडा में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाए जा रहे हैं। गोवा का एयरपोर्ट अगले वर्ष से आपरेशनल हो जाएगा। नवी मुंबई पर काम शुरू ही हुआ है। उन्होंने कहा, विमानन क्षेत्र के विकास की गति इतनी है कि दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट यात्रियों का पूरा दबाव नहीं झेल पाएगा। ऐसे में जेवर एयरपोर्ट अहम कनेक्टिविटी सेंटर के तौर पर उभरेगा। विस्तृत खबर के लिए यहां क्लिक करें।
09: 00 AM: जानें – यूपी में कहां कहां है एयरपोर्ट
बंसल ने कहा, उप्र में अभी लखनऊ, आगरा, कानपुर, गोरखपुर, प्रयागराज,हिंडन, बरेली, कुशीनगर और वाराणसी में एयरपोर्ट हैं। 2022 में अलीगढ़, चित्रकूट, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रवस्ती तथा 2023 में मुरपुर (सोनभद्र) और अयोध्या में एयरपोर्ट तैयार हो जाएंगे। अभी देश के हवाई अड्डों पर कुल 90,000 करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है। यह निवेश पांच वर्षो में होगा और इससे देश में मौजूदा एयरपोर्ट की संख्या 136 से बढ़ कर 220 हो जाएगी।
Subramanyam Swami : से मिलीं ममता बनर्जी, प्रधानमंत्री मोदी से भी करेंगी मुलाकात