अमरनाथ यात्रा के दौरान दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक इतने यात्रियों की जा चुकी है जान

0
अमरनाथ यात्रा के दौरान दो यात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक इतने यात्रियों की जा चुकी है जान

अमरनाथ: जम्मू-कश्मीर में अमरनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है। यात्रा के लिए देश-विदेशों से लोग यहां आ रहे हैं और बाबा बर्फानी के दर्शन कर रहे हैं। वहीं यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की मौत की भी खबरे सामने आ रही है। अब तक यात्रा के दौरान 25 यात्रियों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बालटाल के रास्ते से गुजर रहे दो और अमरनाथ यात्रियों की मौत हार्ट अटैक के कारण हो गई है। शासन तथा प्रशासन की और से तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाए जाने के बाद भी यात्रियों की मरने की खबरे लगातार सामने आ रही है। अभी तक ना जाने कितने यात्रियों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: अगले 24 घंटों में इन जिलों में होगी भारी बारिश, प्रशासन ने जारी किया येलो अलर्ट

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को महाराष्ट्र के अमरनाथ यात्री पंकज गुलाब तंबोली (41) ने सीने में दर्द की शिकायत की, लेकिन कुछ ही पल में उसने दम तोड़ दिया। इसके अलावा मध्यप्रदेश के यात्रा नारायण सावनेर (49) की भी मौत हो गई। दोनों के शवों को परिवार वालों के हवाले कर दिया गया। इससे पहले भी बालटाल के रास्ते से कई यात्रियों ने सीने में दर्द की शिकायत की है। अबतक 23 दिनों की यात्रा में 25 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है।