पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

0
पुलवामा में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को किया ढेर, एक जवान शहीद

कुपवाड़ा: जम्मू-कश्मीर में आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं, आए दिन आतंकियों की ओर से कोई ना कोई हमले की घटना सामने आ ही जाती है। ताजा मामला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले का है। जहां सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को ढ़ेर कर लिया है। जबकि एक जवान शहीद हो गया है। वहीं, एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। दो जवान और एक स्थानीय नागरिक घायल हो गए हैं।

यह भी पढ़ें: ममता दीदी को मिला मायावती का साथ, कहा- आयोग ने मोदी के दबाव में आकर घटाया प्रचार का समय

वही आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामान भी बरामद किया है। आपको बता दें कि गुरुवार तड़के से पुलवामा के डालीपुरा इलाके में यह मुठभेड़ चल रही है। सुरक्षा बलों ने एक घर में छिपे तीन आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया है। शहीद की पहचान संदीप कुमार के रूप में हुई है। जबकि एक स्थानीय नागरिक की भी मौत हो गई है। जबकि दो जवान समेत स्थानीय नागरिक घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: मौसम विभाग के जारी किया अलर्ट, अगले 24 घंटे इन जिलों में चेलगा तेज आंधी और बारिश का दौर