आतंकी हमले पर बोले राज्यपाल मलिक, बेवजह का डर पैदा ना करें, शांति बनाए रखें

0
आतंकी हमले पर बोले राज्यपाल मलिक, बेवजह का डर पैदा ना करें, शांति बनाए रखें

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में इन दिनों अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। इसका सबसे अधिक प्रभाव अमरनाथ यात्रा पर पड़ रहा है। दरअसल, सरकार ने अमरनाथ यात्रियों और पर्यटकों से परामर्श जारी किया था कि वे जल्द ही कश्मीर को छोड़ दे, जिसके बाद आज राज्य पाल सत्यपाल मलिक ने कश्मीरी सियासी दलों को सलाह दी वे इन अफवाहों पर विश्ववास ना करें तो प्रदेश में शांति बनाए रखें। कश्मीर में पैदा हुई इस हालात को देखते हुए राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शुक्रवार देर रात कश्मीरी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की। राजनीतिक दलों प्रतिनिथिमंडल में पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, शाह फैजल, सज्जाद लोन, इमरान अंसारी शामिल थे।

यह भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल ने रवीश कुमार को ‘रेमन मैग्सेसे अवार्ड‘ के लिए दी बधाई

स्थिति को देखते हुए प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से मुलाकात का समय मांगा था,जिसके बाद राज्यपाल ने कल देर रात उनसे मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने अमरनाथ यात्रियों पर जारी एडवाइजरी का हवाला देते हुए कहा कि इन दिनों कश्मीर के लोगों में असमंजस की स्थिति बनी है। वहीं इस मामले पर राज्यपाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षाबलों को कुछ अहम और पुष्टि सूचनाएं मिली हैं जिससे ये जाहिर हो सकता है कि वह अमरनाथ यात्रा पर आंतकी हमला कर सकता हैं। वहीं उन्होंने सेना का साहस बढ़ाते हुए कहा कि सेना और सुरक्षाबल आतंकियों के किसी भी हमले को विफल बनाने में सक्षम हैं आतंकियों के किसी भी इरादे को भारतीय सेना सफल नहीं होने देंगी।

यह भी पढ़ें: हरियाली तीज: जानिए क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त, क्यों रखती है महिलाएं ये व्रत

वह आतंकियों के साथ डट कर मुकाबला करेगी। साथ ही राज्यपाल ने कहा कि अमरनाथ यात्रा के लिए देश-विदेश से आए यात्रियों के लिए की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। यह भी सुनिश्चित बनाया गया है कि कोई भी आतंकी किसी भी पर्यटक और श्रद्धालु को निशाना न बनाए। इसीलिए यह एडवाइजरी जारी की गई। बेबजह अशांति फैलाने और मुद्दे को उछालने से कोई लाभ नहीं है। सुरक्षा के तहत उठाए गए तमाम मुद्दों का बखेड़ा खड़ा करने का कोई औचित्य नहीं है।