दिल्ली: पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया तथा मीडिया पर लगातार खबरे सामने आ रही थी कि कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला था इसके बारे में किसी को कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज कश्मीर को लेकर एक बडा़ ऐलान किया है। खबरों के अनुसार, जम्मू-कश्मीर को अब केद्र शासित प्रदेश के दर्जा मिल गया है, तो वहीं इसी के साथ लद्दाख को जम्मू-कश्मीर से अलग कर उसे भी केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में बड़ी कार्यवाही चल रही है। अमित शाह ने राज्य सभा में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की सिफारिश की है। पिछले कई दिनों से ये बात चल रही थी कि कश्मीर ने क्या बड़ा होने वाला है सोमवार को आखिरकार अमित शाह ने इस बात पर विराम चिन्ह लगा दिया है। शाह के इस बयान को लेकर सभी की अटकलें खत्म हो गई है।
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वयोवृद्ध स्वतंत्रता सेनानी पन्नालाल पंड्या के निधन पर जताया गहरा दु:ख
सदन में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 के सभी खंड लागू नहीं होते हैं। इसी बीच जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की आशंका दो देखते हुए सुरक्षाबलों की तैनाती और बढ़ा दी गई है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर में धारा-144 लागू कर दी गई है। इसके साथ ही सभी इंटरनेट सेवा और मोबाइल सेवाएं भी बंद करा दी गई है। कश्मीर में पिछले कई दिनों से बढ रहे तनाव को देखते हुए पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इसके अलावा राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि पूर्व मुख्यमंत्रियों को अब नजरबंद किया जा रहा है।