दिल्ली: भारतीय वायुसेना को ‘लादेन किलर’ के नाम से मशहूर अपाचे अटैक हेलिकॉप्टर मिल गया है। भारत ने अमेरिका के साथ 22 अपाचे हेलीकॉप्टर के समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। अमेरिका शहर एरिजोना में शुक्रवार को एक कार्यक्रम में इंडियन एयरफोर्स (आईएएफ) के अधिकारकियों ने इसे वायुसेना में शामिल किया। ऐसे लड़ाकू विमान का भारतीय वायुसेना में शामिल होने से भारत की दुश्मन के घर में घुसकर मार करने की क्षमता और बढ़ी है। गौरतलब है कि अपाचे हेलीकॉप्टर से सटीक हमले किये जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इस दिन घोषित होंगे उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परिणाम, ऐसे देखे रिजल्ट
अपाचे पहला ऐसा हेलिकॉप्टर है जो भारतीय सेना में विशुद्ध रूप से हमले करने का काम करेगा। भारतीय सेना रूस निर्मित एमआई-35 का इस्तेमाल वर्षों से कर रही है, लेकिन यह अब रिटायरमेंट के कगार पर है। अपाचे को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि दुश्मन की किलेबंदी को भेदकर और उसकी सीमा में घुसकर हमला करने में सक्षम है। इससे पीओके में आतंकी ठिकानों को असानी से तबाह किया जा सकेगा।