नई दिल्ली। हर साल 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है। इस दिन 1949 में, फील्ड मार्शल कोडंडेरा एम करियप्पा ने जनरल सर फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ के रूप में पदभार संभाला था, जो भारत के अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ थे। यह दिन देश के बहादुर सैनिकों को सलाम करने के लिए मनाया जाता है। सेना दिवस पर आज, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवाना, एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया और नेवी चीफ एडमिरल करमबीर सिंह ने दिल्ली में नेशनल वॉर मेमोरियल पर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और अन्य दलों के नेताओं, खेल हस्तियों और सेलेब्स ने भी भारतीय सेना की प्रशंसा की और ट्वीट किए।
राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने कहा, ‘सेना दिवस पर, भारतीय सेना के बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं। आप हमारे देश का गौरव हैं, हमारी स्वतंत्रता के प्रहरी हैं। आपके असीम बलिदान ने हमारी संप्रभुता को सुरक्षित किया है, हमारे देश में गौरव बढ़ाया है, देश के लोगों की रक्षा की। जय हिंद!’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सेना भारत का गौरव है और हम सैनिकों के साहस और वीरता को सलाम करते हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘हमारी सेना अपनी वीरता और व्यावसायिकता के लिए जानी जाती है। जब भी लोगों को मदद की ज़रूरत होती है, हमारी सेना मौके पर पहुंचती है और हर संभव प्रयास करती है! सेना का गर्व है।’
वहीं, उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘भारत की सेना मां भारती की आन-बान और शान है। सेना दिवस के अवसर पर मैं देश के सभी सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम को सलाम करता हूं।’