कुल्लू बस हादसा: स्थिति का जायजा लेने कुल्लू अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

0
कुल्लू बस हादसा: स्थिति का जायजा लेने कुल्लू अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर
कुल्लू बस हादसा: स्थिति का जायजा लेने कुल्लू अस्पताल पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर

शिमला: गुरुवार शाम हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में हुए बस हादसे से पूरे प्रदेश में शोक की लहर है। इस दर्दनाक हादसे में करीब 44 लोगों की मौत हो गई जबकि 37 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती है। सभी घायलों से मिलने के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कुल्लू अस्तपाल पहुंचे। इस दौरान सीएम ने अस्पताल की ओर किए गए प्रबंधों का भी जायजा लिया और घायलों से बातचीत भी की। सीएम ने अस्पताल के डॉक्टरों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों के इलाज के लिए किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं आनी चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मरीजों को बेहतर इलाज करने के लिए सरकार हरसंभव मदद करेगी।

यह भी पढ़ें: AN-32 हादसा: शहीद कपिलेश मिश्रा का पार्थिव शरीर पहुंचा घर, परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कुल्लू में हुए प्राइवेट बस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। बस काफी ज्यादा आवेरलोडिंग थी। जिस कारण इतने लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ओवरलोडिंग को रोकने के लिए अब सख्ती से पेश आएगी क्योंकि रोज इस तरह के हादसे बढ़ते ही जा रहे हैं।