नई दिल्ली। दबंग 3, तानाजी और छपाक की चुनौतियों को पार करके अक्षय कुमार की फ़िल्म गुड न्यूज़ ने रिलीज़ के 24वें दिन 200 करोड़ के पड़ाव को पार कर लिया है। 2019 में रिलीज़ हुई अक्षय की यह तीसरी फ़िल्म है, जो 200 करोड़ क्लब में पहुंची हो।
बॉक्स ऑफ़िस पर गुड न्यूज़ का चौथा हफ़्ता चल रहा है। चौथे शुक्रवार को फ़िल्म ने 75 लाख रुपये बटोरे, जबकि शनिवार और रविवार को कलेक्शंस एक करोड़ से ऊपर रहे। शनिवार को फ़िल्म ने 1.40 करोड़ और 1.89 करोड़ जमा किये, जिसके साथ फ़िल्म का 24 दिनों का नेट कलेक्शन 201.14 करोड़ हो गया है। अक्षय कुमार के करियर की यह तीसरी 200 करोड़ी फ़िल्म है। ख़ास बात यह है कि तीनों फ़िल्में 2019 में ही रिलीज़ हुईं। मिशन मंगल और हाउसफुल 4 पहले ही 200 करोड़ क्लब में एंट्री ले चुकी हैं। ट्रेड एक्सपर्ट्स के अनुसार, फ़िल्म ने दिल्ली, एनसीआर, पंजाब और मुंबई में अच्छा प्रदर्शन किया है।
अगर गुड न्यूज़ के कलेक्शंस की बात करें तो 27 दिसम्बर को रिलीज़ हुई फ़िल्म ने 50 करोड़ का पड़ाव रिलीज़ के तीन दिनों में पार कर लिया था। छठे दिन फ़िल्म 100 करोड़ के पार पहुंच गयी थी। 10 दिनों में 150 करोड़ जमा कर लिये थे। 13वें दिन 175 करोड़ और अब 24वें दिन 200 करोड़ के पड़ाव को पार कर चुकी है।
ओवरसीज़ में भी गुड न्यूज़ ने अपना ज़ोरदार प्रदर्शन जारी रखा और फ़िल्म ने 300 करोड़ से अधिक ग्रॉस कलेक्शन वर्ल्डवाइड कर लिया है। करण जौहर फ़िल्म के निर्माता हैं। राज मेहता निर्देशित गुड न्यूज़ एक सोशल कमेडी है, जिसमें आईवीएफ तकनीक के ज़रिए संतानोत्पत्ति के विषय को हल्के-फुल्के ढंग से दिखाया गया है। फ़िल्म में अक्षय कुमार के साथ करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिकाएं निभायी हैं।