गाज़ियाबाद: सीवर की सफाई करने उतरे पांच सफाईकर्मियों की मौत, ये थी मौत की वजह…

0

गाजियाबाद: गाजियाबाद के कृष्णा कुंज में एक बड़ा हादसा हो गया है। सीवर के मेनहोल की सफाई के दौरान 5 सफाई कर्मियों की मौत हो गई। पांचों मृतक बिहार के समस्तीपुर जिले के रहने वाले बताए जा रहे है। फिलहाल किसी की शिनाख्त नहीं हुई है। शवों को सीवर से निकाल कर मोर्चरी भेजा जा चुका है। पुलिस मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

ज़रूर पढ़ें :खतरनाक एडवेंचर रेस इको चैलेंज का सामना करेगी उत्तराखंड की ये बेटियां, सीएम रावत ने किया रवाना

जहरीली गैस ने रोकी सांसे…

नंदग्राम के पास कृष्णा कुंज में उत्तर प्रदेश जल निगम नई सीवर लाइन को पुरानी सीवर लाइन से जोड़ने का काम करा रहा था। दोपहर 2.30 बजे जैसे ही एक मजदूर नई सीवर लाइन के चैंबर को पुरानी लाइन से जोड़ने के लिए ढक्कन हटाकर सीवर में उतरा, जहरीली गैस ने उसकी सांसें रोक दीं। बाहर खड़े मजदूरों ने अंदर उतरे साथी को आवाज लगाई, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। उसके बाद एक-एक कर चार और मजदूर सीवर में उतरे।

अभी तक नहीं पता चला घर का पता…

जहरीली गैस से उनका भी दम घुट गया। जहां काम चल रहा था, उसके ठीक सामने एक जनरल स्टोर है। स्टोर संचालक ने घटना की सूचना देकर आसपास के लोगों को बुलाया। उसने ही पुलिस को फोन कर बुलाया। हालांकि, इनके घर का पता फिलहाल चल नहीं पाया है।

2017 से 2019 के बीच 18 मौतें…

आपको बता दे कि देश के कई राज्यों में सीवर की सफाई के दौरान सफाईकर्मियों की मौत की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। दिल्ली के लाजपत नगर, घिटोरनी, आनंद विहार, लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल, मुंडका, जहांगीरपुरी, बुराड़ी के नजदीक झड़ोदा गांव, राजोरी गार्डन और रोहिणी के प्रेम नगर क्षेत्र में 2017 से 2019 के बीच 18 मौतें हुईं। वहीं हरियाणा में 2017 के 2019 के बीच गुरुग्राम, पलवल, सीवर ट्रीटमेंट प्लांट, सनबीम ऑटो प्रा.लि. में आठ सफाईकर्मियों की मौत हुई।