9 दिन बाद मिला AN-32 विमान का मलबा, लेकिन लापता 13 लोगों का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग

0
9 दिन बाद मिला AN-32 विमान का मलबा, लेकिन लापता 13 लोगों का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग
9 दिन बाद मिला AN-32 विमान का मलबा, लेकिन लापता 13 लोगों का अभी भी नहीं मिला कोई सुराग

दिल्ली: भारतीय वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का कुछ हिस्स मिला है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह मलबा अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले में मिला है। वहीं विमान के बाकी हिस्सों की तलाश के लिए सर्च अभियान अभी भी जारी है। बता दें कि जब यह हादसा हुआ जब वाहन में 13 लोग सवार थे, 3 जून का भारतीय वायु सेना का यह विमान लापता हो गया था। जिसके लिए सर्च अभियान अभी भी जारी है। अभी भी लापता 13 लोगों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट से योगी सरकार को बड़ा झटका, पत्रकार की तुरंत रिहाई के दिए आदेश

इंडियन एयरफोर्स के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने पुष्टि करते हुए यह जानकारी दी है। भारतीय वायुसेना ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके के उत्तरपूर्व में लीपो से 16 किलोमीटर उत्तर में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर वायुसेना के लापता एएन-32 विमान का मलबा आज देखा गया। अब हेलीकॉप्टर विस्तृत इलाके में तलाश कर रहे हैं”। 3 जून से लेकर अब तक लापता हुए इस विमान को तलाशने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने लगातार अभियान जारी कर रखा था। जिसके बाद आज अरुणाचल प्रदेश के सियांग जिले विमान का मलबा मिला है। वायुसेना ने ग्राउंड टीम को विमान का मलबा मिलने के बाद उसमें सवार रहे 13 लोगों के बारे में पता लगाने का निर्देश दिया है।