DMK नेता उधयनिधि स्टालिन ने TNPSC परीक्षा असफल होने पर किया प्रदर्शन

0
galaxymedia-udhayanidhi_stalin
galaxymedia-udhayanidhi_stalin

चेन्नई। द्रविड़ मुनेत्र कड़गम पार्टी (DMK) के युवा नेता और एमके स्टालिन के बेटे उधयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) तमिलनाडु लोक सेवा आयोग (Tamil Nadu Public Service Commission) मुख्यालय के पास चेन्नई में हो रहे प्रदर्शन में शामिल हुए। बता दें कि यह प्रदर्शन तमिलनाडु लोक सेवा आयोग के माध्यम से सरकारी नौकरी भर्ती परीक्षा आयोजित करने में विफलता के खिलाफ किया जा रहा है।

बता दें कि साल 2017 में तमिलनाडु लोक सेवा आयोग ग्रुप 2 की परीक्षा के दौरान एक गिरोह ने मिलकर कुछ छात्रों को नकल करने में मदद की थी। इसके बाद आयोग को इस परीक्षा को रोकना पड़ा। इस मामले की जांच कर रही टीम ने 3 फरवरी को दो लोगों को गिरफ्तार किया। फिलहाल पुलिस इन लोगों से पूछताछ कर रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, इस मामले का मुख्य आरोपी अभी तक फरार है। आरोपित को पकड़ने के लिए पुलिस की तरफ से एक लाख की इनामी राशि की भी घोषणा की गई है।

LEAVE A REPLY