नई दिल्ली। Diwali Gift from PM: इस बार की दीवाली देश के चयनित 75,000 युवाओं के लिए विशेष होने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन 75 हजार से अधिक उम्मीदवारों को शनिवार, 22 अक्टूबर 2022 को नियुक्ति पत्र बाटेंगे। अलग-अलग भर्ती प्रक्रियाओं से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में घोषित रिक्तियों के लिए निर्धारित चयन प्रक्रिया से चयनित इन उम्मीदवारों को पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नियुक्ति पत्र जारी करेंगे।
MP News: मुरैना में पटाखों में विस्फोट से गिरा मकान, चार की मौत
विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी द्वारा जिन मंत्रालयों व विभागों के लिए चयनित 75 हजार पुरुष एवं महिला उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र आवंटित किया जाएगा, उनमें रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, गृह मंत्रालय, श्रम व रोजगार मंत्रालय, डाक विभाग, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ), केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ), कस्टम, बैंकिंग, आदि शामिल हैं।
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा (Diwali Gift from PM) 75 हजार सरकारी नौकरियों के लिए नियुक्ति पत्र जारी किए जाने के शनिवार के प्रस्तावित वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान विभिन्न केंद्रीय मंत्री ऑनलाइन जुडेंगे। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ओडिशा से, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया गुजरात से, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर चंडीगढ़ से, वाणिज्य मंत्री पियूष गोयल महाराष्ट्र से, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव राजस्थान से, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तमिल नाडु से, भारी उद्योग मंत्री उत्तर प्रदेश से, जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा झारखण्ड से और पंचायती राज मंत्री गिरीराज सिंह बिहार से जुड़ेंगे। इन मंत्रियों के अतिरिक्त, देश कई शहरों से अन्य मंत्री भी 75,000 सरकारी नौकरियों के पीएम मोदी के दीवाली गिफ्ट कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।
DefExpo 2022 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया उद्घाटन