राजधानी दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

0
राजधानी दिल्ली में मौसम हुआ सुहावना, झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली: शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश से राजधानी दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया है। इसके साथ ही लोगों को उमस भरी गर्मी से भी राहत मिली है। राजधानी दिल्ली में सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे, जिसके बाद दोपहर तक लोगों को बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली गई । हालांकि अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक 38.6 व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 31.6 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं शुक्रवार को हुई बारिश के कारण कई इलाकों में तेज बारिश से पानी भी भर गया है जिससे लोग परेशान हैं।

यह भी पढ़ें: 11वीं के छात्र ने बिना बताए ऑनलाइन बुक कराया ब्लूटूथ, पिता ने डाटा तो कर दी खुदखुशी

दोपहर बाद कुछ इलाकों में बारिश हुई जबकि कुछ इलाके बारिश का इंतजार करते ही रह गए। दिल्ली में शाम साढ़े पांच बजे तक 0.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग का मानना है कि शुक्रवार या शनिवार तक मानसून दस्तक दे सकता है, लेकिन झमाझम बारिश की संभावना कम है।