फिर कहर बरपाएगी बारिश, दिल्ली से मुंबई तक हो सकती है भारी बारिश, जारी हुआ हाई अलर्ट

0

देहरादून: समूचे देश में मॉनसून ने पिछले कई दिनों से अपना कहर बरपाया हुआ है। लगातार रही भारी बारिश अब किसी मुसीबत से कम साबित नहीं हो रही है। देशभर में भारी बारिश के कारण कहीं सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं तो कहीं बाढ़ से आम जन परेशान हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों में बाढ़ और बारिश का प्रकोप जारी है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, कोंकण, गोवा और गुजरात के कई इलाकों में रविवार को भारी बारिश की आँशका है।

यह भी पढ़ें: यमुना एक्सप्रेस वे पर दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई बस, 2 की मौके पर मौत, 10 घायल

लगातार हो रही भारी बारिश के कारण आम जन को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन इतनी सारी परेशानियां देने के बावजूद भी यह बारिश अब थमने का नाम नहीं ले रही है। भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसी संभावना पैदा हो गई है, लोगों के घरों में पानी भर गया है। तथा सड़कें भी जलमग्न हो गई है। कई इलाकों में तो भारी बारिश के कारण लोगों को जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया। वहीं फिर भी यह बारिश थमने का नाम नहीं ले रही है।

यह भी पढ़ें: कांग्रेस के दिग्गज नेता का हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार

मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और पश्चमी मध्य प्रदेश में भीषण बारिश हो सकती है। तटीय इलाकों में कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी खासकर यनम इलाका, तेलंगाना, मराठवाड़ा, सौराष्ट्र, कच्छ, विदर्भ, ओडिशा, झारखंड और गंगेटिक पश्चिमी बंगाल में भी तेज बारिश हो सकती है। इसके साथ ही हिमालयी क्षेत्रों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में गरज-तड़क के साथ बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में भी बारिश होने के आसार हैं।