राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी

0
राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी

दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने ‘चौकीदार चोर है’ बयान को लेकर बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी। राहुल गांधी ने इससे पहले इस बयान को लेकर सुप्रीम कोर्ट से सिर्फ खेद जाताया था। इस पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी। दरअसल, राहुल पर आरोप था कि उन्होंने राफेल से जुड़े मामले में कोर्ट की सुनवाई के बाद कहा ‘अब तो कोर्ट ने भी मान लिया कि चौकीदार चोर है। जिस पर अब राहुल ने कोर्ट से माफी मांगते हुए कहा कि गलती से ‘चौकीदार चोर है’ नारा कोर्ट के आदेश के साथ मिलाकर बोल दिया था।

यह भी पढ़ें: लाहौर के सूफी दरगाह के नजदीक धमाका, 5 पुलिसकर्मियों समेत 9 लोगों की मौत, कई घायल

राहुल ने तीन पेज का हलफनामा दाखिल करते हुए बिना किसी शर्त के माफी मांग ली है। हलफनामे में कोर्ट से गुहार लगाई है कि उनके खिलाफ मीनाक्षी लेखी द्वारा दायर अवमानना की प्रक्रिया को बंद कर दिया जाए। इससे पहले 22 अप्रैल को राहुल ने सुप्रीम कोर्ट में अपने बयान को लेकर सिर्फ खेद व्यक्त किया था।