बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौक, रेलवे में जल्द होगी बंपर भर्तियां, रेलमंत्री ने किया ऐलान

0
बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौक, रेलवे में जल्द होगी बंपर भर्तियां, रेलमंत्री ने किया ऐलान

दिल्ली: घर में बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए खुशखबरी है। अगर आप भी रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हो तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है। रेलवे में जल्द ही खाली पदों पर भर्तियां होने वाली है। दरअसल, रेलमंत्री पीयूष गोयल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा है कि रेलवे में 2.98 लाख पद खाली हैं, जिन्हें जल्द भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में रेलवे में 4.61 लाख लोगों को नौकरी लगी है।

यह भी पढ़ें: डीएम के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की वरिष्ठ वकील के घर सीबीआई ने मारा छापा, जानिए पूरा मामला

बता दें कि कि 1991 में रेलवे कर्मचारियों की कुल संख्या 1654985 थी, अब 2019 में यह संख्या 1248101 है। कर्मचारियों की संख्या करीब चार लाख घट गई है इस पर पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) और रेलवे रिक्रूटमेंट सेल्स (RRCs) की तरफ से इन खाली सीटों को भरा जाएगा।