दिल्ली: एक बार फिर भूकंप के झटकों से दिल्ली-एनसीआर की धरती डोली। गुरुवार की सुबह-सुबह दिल्ली-एसनीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। जिससे लोग दहश्त में आ गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.8 मापी गई और इसका केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर दर्दनाक हादसा, तीन की मौके पर मौत, एक घायल
हालांकि दिल्ली-एनसीआर में कितनी तीव्रता का भूकंप था यह अभी पता नहीं चल सका है। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक गुरुवार सुबह आए इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश पर्वत था, जहां 5.8 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह सुबह करीब 6.15 पर आया था।