दिल्ली: दिल्ली के करोल बाग में आनंद पर्वत बस स्टैंड के पास उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक ऑटो ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में करीब 7 से 8 लोगों घायल हो गए हैं। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दो की हालात गंभीर बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: ऋतिक की फिल्म सुपर-30 ने बॉक्स ऑफिस पर पकड़ी रफ्तार, तीसरे दिन बटोरे इतने करोड़
क्लस्टर बस रूट नंबर 212 रोज सुबह की तरह नंद नगरी से आनंद पर्वत पहुंची। सोमवार सुबह स्टैंड पर यात्रियों को उतारने के बाद जब बस चली तो उसने अपना संतुलन खो दिया और वहां खड़े कई ऑटो और ई-रिक्शा में टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तेज थी कि एक ई-रिक्शा पूरी तरह सड़क पर पलट गई। लोगों के मुताबिक बस के ड्राइवर ने शराब पी हुई थी।