#Chandrayan2 ने अतंरिक्ष से भेजी धरती की पहली तस्वीर, ISRO ने ट्टीटर पर किया शेयर

0
#Chandrayan2 ने अतंरिक्ष से भेजी धरती की पहली तस्वीर, ISRO ने ट्टीटर पर किया शेयर

दिल्ली: चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के बाद भारत ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। अतंरिक्ष पर पहुचने के बाद चंद्रायन 2 ने धरनी की पहली तस्वीरें भेजी है। इसरो ने इन तस्वीरों को अपने ट्विटर हैंडिल से शेयर किया है। इसरो ने लिखा है कि ये तस्वीरें एल 12 कैमरे ने तीन अगस्त को शाम करीब साढ़े पांच बजे ली हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका वॉलमार्ट स्टोर में घुसकर हुई फायरिंग, 20 लोगों की मौत, 24 घायल

बता दें कि 22 जुलाई को चंद्रयान-2 को धरती की कक्षा में स्‍थापित किया गया था।
इसके बाद 26 जुलाई को प्रोपल्‍शन सिस्‍टम के जरिए 883 सेकेंड की फायरिंग करके इसे दूसरी अगली कक्षा में दाखिल कराया गया था।