Delhi Election 2020: कांग्रेस के बाद BJP ने भी जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, यहां देखिए नाम

0
galaxymedia-pmmodinewsdelhi
galaxymedia-pmmodinewsdelhi

नई दिल्ली। Delhi Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव-2020 में प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार के लिए भारतीय जनता पार्टी ने भी स्टार प्रचारकों की भी लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह के अलावा, फिल्म स्टार्स भी शामिल हैं। इन नामों में हेमा मालिनी और सनी देओल के अलावा भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े अभिनेता रवि किशन के साथ दिनेश लाल उर्फ निरहुआ का भी नाम है।

बिहार के नेता भी करेंगे प्रचार

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा-JDU-LJP में गठबंधन होने के चलते बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लोक जनशक्ति पार्टी पार्टी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री राम बिलास अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करेंगे। वहीं, दूसरी ओर बिहार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी प्रचार के लिए दिल्ली आएंगे।

दिल्ली में लगेगा भोजपुरी का तड़का

यहां पर बता दें कि दिल्ली में पूर्वांचल और बिहार के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। वैसे तो दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पूर्वांचल और बिहार के वोटर्स का प्रभाव है, लेकिन तकरीबन 25 सीटों पर ये हार-जीत को भी प्रभावित करते हैं। ऐसे में भाजपा ने भोजपुरी के कलाकारों रवि किशन और दिनेश लाल उर्फ निरहुआ को उतारने का फैसला लिया है।

LEAVE A REPLY