COVID-19: UP के बाद केरल में 79 लोगों के खिलाफ केस, कोच्चि एयरपोर्ट पर इकट्ठा हुए थे लोग

0

कोच्चि: COVID-19, महामारी अधिनियम (एपिडेमिक एक्ट) के तहत कोराना मामले में रविवार को देश का पहला मुकदमा आगरा में सामने के बाद आज केरल में दूसरा केस दर्ज किया गया। यहां कोच्चि एयरपोर्ट पर एक साथ इकट्ठा होने के लिए 79 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एक रियलिटी शो प्रतियोगी का स्वागत करने के लिए रविवार रात कोच्चि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर इकट्ठा हुए 75 अज्ञात व्यक्तियों और 4 अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

कोरोना वायरस महामारी के बीच हवाई अड्डा प्राधिकरण द्वारा जारी किए गए प्रतिबंध के उल्लंघन के रूप में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एर्नाकुलम जिला कलेक्टर एस सुहास ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि चार ज्ञात व्यक्तियों और 75 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

इससे पहले, कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (CIAL) ने एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनलों पर किसी भी तरह की भीड़ या इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन रियलिटी शो के प्रतियोगी का स्वागत करने के लिए कल रात लगभग 9 बजे सैकड़ों लोग यहां इकट्ठा हुए।इतना ही नहीं उन्होंने वहां नारे भी लगाए।

बेटी की बीमारी छिपाने के चक्कर में कानूनी शिकंजे में फंसा रेल अधिकारी

आगरा महामारी अधिनियम (एपिडेमिक एक्ट) के तहत कोराना मामले में देश का पहला मुकदमा आगरा में रविवार को एक रेलवे अधिकारी के खिलाफ दर्ज किया गया। आरोप है कि रेलवे अधिकारी की बेटी कोरोना वायरस की संदिग्ध थी। अधिकारी ने बेटी की मौजूदगी को लेकर प्रशासन को गुमराह कर संक्रमण की रोकथाम में बाधा उत्पन्न की। प्रशासन ने रेलवे अधिकारी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए भी उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा है।

इधर, रविवार देर शाम केजीएमयू लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में युवती के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके बाद आगरा में प्रभावितों की कुल संख्या आठ हो गई है, जिनमें से चार लोग स्वस्थ होकर शनिवार को सफदरजंग अस्पताल दिल्ली से आगरा लौट चुके हैं। आगरा में तैनात रेलवे अधिकारी की बेटी की शादी पिछले महीने मुंबई निवासी युवक से हुई थी। दंपती आइटी सेक्टर में बेंगलुरु में कार्यरत है।

LEAVE A REPLY