Covid 19 Cases : देश में बढ़े कोरोना के मामले; केरल में तीन की मौत

0
Covid 19 Cases

नई दिल्ली। Covid 19 Cases :  देश में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 नए मामले सामने आए हैं।

INDIA Alliance Meeting : सीट बंटवारे को लेकर I.N.D.I गठबंधन की बैठक आज

देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर हुई  2,311

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के हवाले से बताया कि भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 614 नए केस मिले हैं, जो 21 मई के बाद मिले सबसे अधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,311 हो गई है।

केरल में 24 घंटे में तीन लोगों की हुई मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, केरल में 24 घंटे के दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। बता दें कि देश में कोरोना वायरस से मृतकों की संख्या बढ़कर 5 लाख 33 हजार 321 हो गई है।

इसके अलावा देश में कोविड-19 मामलों (Covid 19 Cases) की संख्या 4.50 करोड़ हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में बीमारी से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,44,70,346 हो गई है और राष्ट्रीय रिकवरी दर 98.81 प्रतिशत है।

जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। बता दें कि देश में अब तक 220.67 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी गई है।

Lok Sabha MPs Suspended : लोकसभा से आज भी विपक्ष के 49 सांसद निलंबित

LEAVE A REPLY