Coronavirus News LIVE Updates: ईरान में 1500 से अधिक मामलों की पुष्टि

0

नई दिल्ली। ईरान में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी बीच यह जानकारी सामने आई है कि महाराष्ट्र के कोल्हापुर के 34 लोग यहां फंसे हुए हैं। एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से उनकी सुरक्षित वापसी के लिए आग्रह किया है। उन्होंने ट्विटर पर इन व्यक्तियों के नाम और पासपोर्ट का विवरण भी साझा किया। बता दें कि ईरान में सोमवार को 523 नए मामले सामने आए, यहां मरीजों की संख्या 1,501 हो गई है। वहीं 66 लोगों की मौत भी हो गई है।

Coronavirus News LIVE Updates

सऊदी अरब में पहले मामसे की पुष्टि

ईरान में कोरोना वायरय से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी के बीच खाड़ी देशों में खतरा बढ़ गया है। इसी बीच सऊदी अरब ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि की। देश तीन महीने से अधिक समय तक वायरस से मुक्त रहा था। चीन से बाहर 66 देशों में वायरस फैल गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार पीड़ित ने ईरान की यात्रा की थी।

चीन के बाहर 64 देशों में 8,774 मामले सामने आए हैं

भारत में सोमवार को दो मामलों की पुष्टि हुई। इसमें एक मामला दिल्ली में सामने आया। यह शख्स हाल में ही इटली से लौटा था। वहीं, एक मामला तेलंगाना में सामने आया था। यह व्यक्ति दुबई से लौटा था। इससे पहले केरल में तीन मामले सामने आए थे। तीनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर एक संदिग्ध मरीज मिला है। वह सऊदी से लौटा है। चीन के बाहर 64 देशों में 8,774 मामले सामने आए हैं।

पाकिस्तान में पांच लोग संक्रमित

पाकिस्तान ने मंगलवार को कोरोना वायरस के एक और मामले की सूचना दी। यहां मरीजों की संख्या कुल पांच हो गई है। पिछले हफ्ते देश में पहला मामला सामने आया था। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने स्थानीय जियो टेलीविज़न के हवाले से बताया कि रोगी गिलगित बाल्टिस्तान के उत्तरी पहाड़ी क्षेत्र की एक 45 वर्षीय महिला है, जो कुछ दिनों पहले ईरान से आई थी। उसका इलाज गिलगिट के एक अस्पताल में चल रहा है। पाकिस्तान में अब तक समाने आए अधिकांश मामले ईरान से लौटे लोगों के हैं। पहला मामला सामने आने के बाद सोमवार को कराची में सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिए गए हैं।

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के अब-तक 5,000 मामले

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के अब-तक 5,000 मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएफपी के अनुसार देश ने 477 नए मामलों की सूचना दी। इसके अलावा दो और लोगों की मौत की भी खबर है। यहां अभी तक 28 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि चीन के बाद सबसे ज्यादा प्रकोप दक्षिण कोरिया में ही देखने को मिला है।

अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई

कोरोना वायरस से सोमवार को अमेरिका में मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हो गई। छह में से पांच मौतें किंग काउंटी में हुई है। जबकि, एक व्यक्ति की मौत स्नोहोमिश काउंटी में हुई है।विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अनुसार पिछले 24 घंटों में चीन के बाहर कोरोना वायरस के 1,500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस बीच, चीन के बाहर मरने वालों की संख्या 128 हो गई है। डब्ल्यूएचओ की ताजा रिपोर्ट के अनुसार चीन के बाहर मरीजों की संख्या 64 देशों में 8,774 हो गई है।

LEAVE A REPLY