Coronavirus: छत्तीसगढ़ में पहला मामला, लंदन से लौटी 24 वर्षीय महिला में पाया गया वायरस

0

रायपुर। देशभर में फैल रहा कोरोना वायरस अब छत्तीसगढ़ भी पहुंच गया है। यहां गुरुवार को कोरोना का पहला मामला दर्ज किया गया है। लंदन से रायपुर लौटी एक 24 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। यह छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का पहला मामला है।

लंदन की है ट्रैवल हिस्ट्री

यह महिला और उसके माता पिता रायपुर में ही रहते हैं और इन सभी लोगों को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रायपुर में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। एम्स के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर करन पीपरे ने पीटीआइ को बताया कि यह महिला लंदन में पढ़ाई कर रही है और 15 मार्च को मुंबई होते हुए रायपुर पहुंची है। जुकाम और खांसी की शिकायत पर 17 मार्च को उसका टेस्ट किया गया, जिसमें वह कोरोना वायरस पॉजीटिव पाई गई।

उन्होंने आगे बताया कि बुधवार को महिला की रिपोर्ट्स आने के बाद तुरंत उसको और उसके परिवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट कर दिया गया। डॉक्टर का कहना है कि महिला की हालत स्थिर बनी हुई है और उसके माता-पिता के टेस्ट भी भेज दिए गए हैं अब रिपोर्ट्स का इंतेजार है।

माता-पिता को घर पर क्वारंटाइन के निर्देश

उधर इस मामले में छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की भा बयान आया है। उन्होंने कहा कि रायपुर में एक 24 वर्षीय महिला में कोरोना वायरस टेस्ट पॉजीटिव पाया गया है। उसकी लंदन की ट्रेवल हिस्ट्री है। वह 15 मार्च को भारत लौटी है। उसके माता पिता को घर पर रहकर क्वारंटाइन का करने निर्देश दिया गया है। हालांकि अब तक इन लोगों में कोरोना के कोई भी लक्षण नजर नहीं आए हैं।

आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री का संबोधन

गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 169 पहुंच गई है। देश में बढ़ रहे कोरोना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात 8 बजे देशवासियों को संबोधित करेंगे। इसके अलावा भारतीय रेलवे ट्रेनें और फ्लाईट्स रद कर गई हैं। कई ऑफिसों में लोगों को घर से काम करने की सुविधा दे दी गई है तो वहीं स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। इसके अलावा नोएडा और राजस्थान में धारा 144 लागू कर दी गई है। भारत ने 36 देशों से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

LEAVE A REPLY