Chhapaak Movie Review: दिल को छू जाने वाली है कहानी, जानें- कैसा है फिल्म का रिव्यू

0
galaxymedia-deepika film
galaxymedia-deepika film

नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक रिलीज हो गई है और फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म रिलीज से पहले फिल्म को लेकर काफी बवाल हो रहा है, जिसमें कई लोग फिल्म का बहिष्कार करने की अपील कर रहे थे। दरअसल, एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की जेएनयू विजिट के बाद छपाक भी खबरों में आ गई थीं। हालांकि, अब फिल्म देखकर लौट रहे लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

दिल को छू जाने वाली है कहानी, जानें- कैसा है फिल्म का रिव्यू Chhappak Social Review दीपिका पादुकोण की फिल्म रिलीज हो गई है। फिल्म रिलीज से पहले एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण को लेकर काफी बवाल था लेकिन अब लोग फिल्म की तारीफ कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर आ रहे फिल्म के रिव्यू पॉजिटिव लग रहे हैं और फिल्म की कहानी सबसे ज्यादा तारीफ की जा रही है। वहीं, कई लोगों ने स्टोरी की तारीफ करते हुए कहा है कि स्टोरी में कुछ और पहलू भी दिखाए जाने चाहिए थे। लोग दिल को छू जाने वाले कहानी बता रहे हैं और निर्देशन की भी तारीफ कर रहे हैं। कई फिल्म क्रिटिक ने 3.5 स्टार दिए हैं और सभी किरदारों के प्रदर्शन को अच्छा बता रहे हैं।

124 लोग इस बारे में बात कर रहे हैं

समाज को एक मैसेज देने वाली फिल्म ‘छपाक’ एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी है, जिसे मालती के नाम से फिल्म में दिखाया गया है। साथ ही मालती का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया है। साथ ही इतनी सेंसेटिव कहानी आपको दुख पहुंचाएगी, लेकिन अंत में आपकी आंखों में आंसू नहीं, बल्कि आपको गर्व महसूस होगा।

LEAVE A REPLY