चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में दो अंडो की कीमत जानकर आज आप भी हैरान रह जायेगे। जी हां चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में एक व्यक्ति को दो अंडो की कीमत 1,700 रुपये चुकाने पड़ी है।
आपको याद होगा की चंडीगढ़ के जेडब्ल्यू मेरियट होटल में अभिनेता राहुल बोस के दो केलों के लिए 442 रुपये देने पड़े थे, जिसे लेकर विवाद भी हुआ था। लेकिन अब फिर से एक ट्विटर यूजर को मुंबई के फोर सीजन्स होटल में दो उबले अंडों के लिए 1,700 रुपये चुकाने पड़े।
अभिनेता राहुल बोस के केला विवाद के बाद चंडीगढ़ के आबकारी एवं कराधान विभाग ने जेडब्ल्यू मेरियट होटल पर 25,000 रुपये जुर्माना लगाया था। कार्तिक धर ने ट्विटर पर बिल की फोटो साझा की है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखाहै, “फोर सीजन्स होटल में दो अंडों की कीमत 1700 रुपये।”
साथ ही कार्तिक ने राहुल बोस को भी पोस्ट के कैप्शन में टैग किया है और लिखा है “भाई आंदोलन करें?”
वही पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, “इस अंडे के साथ सोना भी निकला है क्या?”
वहीं दूसरे ने कमेंट किया है, “मुर्गी पक्का किसी अमीर घर की होगी।”