बिहार: बिहार के छपरा के इसुआपुर प्रखंड के डोएला गांव में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब आचानक तालाब में डूबने से सात बच्चों की मौत हो गई है। वहीं मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को तालाब से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिससे पूरे घर मे मातम पसरा हुआ है।
यह भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर चला ‘जजमेंटल है क्या’ का जादू, दूसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपए
जानकारी के अनुसार, घटना रविवार सुबह की है, डोएला गांव के पास बांध पर पेड की कटाई का काम चल रहा था। वहीं कुछ बच्चे भी खेल रहे थे। पास ही एक गड्ढे में पानी जमा होने की वजह से एक बच्चा उसकी गहराई समझ नहीं सका और उसमें जा गिरा। वहीं बच्चे को बचाने के लिए दूसा बच्चा भी गड्डे में कूदा। देखते ही देखते सात बच्चे गड्ढे में कूद गए। जब परिजनों और गांव के लोगों को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने बच्चों को ढूंढना शुरु किया। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।