galaxymedia

Bihar Hooch Tragedy : मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर, 14 लोगों ने तोड़ा दम

Bihar Hooch Tragedy

मोतिहारी। Bihar Hooch Tragedy  मोतिहारी में जहरीली शराब का कहर थमने का नाम नहीं ले रा जारी है। बता दें कि संदिग्ध परिस्थितियों में मरनेवालों की संख्या चौदह पर पहुंच गई है। वहीं चार दर्जन लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। सभी के जहरीली शराब पीने (Bihar Hooch Tragedy) की आशंका है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने घटना को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। सदर व अरेराज के अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित गांवों में जाकर जांच रिपोर्ट देने को कहा है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो जिले के तुरकौलिया में चार, सुगौली में पांच, पहाड़पुर में दो और हरसिद्धि में तीन लोगों की जान संदिग्ध परिस्थितियों में गई है।

Ambedkar Jayanti 2023 : अंबेडकर जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने किया प्रतिभाग

शुक्रवार से मौत का सिलसिला जारी

बताया गया है कि शुक्रवार की शाम अचानक से पहली घटना तुरकौलिया थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर में हुई। यहां के बैरिया बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में रामेश्वर राम उर्फ जटा राम की मौत हो गई। वहीं, इसी गांव के ध्रुव पासवान ने मोतिहारी के निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया, जबकि अशोक पासवान व छोटू पासवान ने मुजफ्फरपुर स्थित मेडिकल कालेज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

विभिन्न अस्पतालों में बीमार लोग भर्ती

तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर के बीमार संजय साह, कपिलदेव साह, बिनोद पासवान, अनिल पासवान, प्रमोद प्रसाद, प्रमोद पासवान, अजय राम, संजय राम, कैलाश पासवान, रवीन्द्र राम, उमेश राम, कमलेश पासवान व दिनेश पासवान का इलाज विभिन्न निजी अस्पतालों में चल रहा है। इसी तरह सुगौली, पहाड़पुर व हरसिद्धि के बीमार लोगों की चिकित्सा मोतिहारी के निजी अस्पतालों के अलावा पड़ोसी जिला बेतिया के भी निजी अस्पतालों में चल रहा है।

डीएम ने प्रभावित इलाकों में भेजी मेडिकल टीम

मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) के जिलाधिकारी सौरभ जायसवाल ने बताया कि लोगों के मौत की सूचना मिली है। जहरीली शराब पीने की बात कही जा रही है। बीमार लोगों के इलाज के लिए मेडिकल टीम संबंधित गांवों में भेजी गई है। उत्पाद अधीक्षक के नेतृत्व में शराब के बिंदु पर जांच के लिए टीम बनाई गई है। सदर व अरेराज अनुमंडल पदाधिकारी को संबंधित इलाके में जाकर तत्काल जांच रिपोर्ट देने को कहा गया है।

Delhi Free Electricity Subsidy : दिल्ली में मुफ्त बिजली पर संकट

 

Exit mobile version