Azamgarh lok sabha Election : सपा-कांग्रेस सीएए के बारे में झूठ फैलाकर दंगे कराना चाहती थीं- PM

0
Azamgarh lok sabha Election

Azamgarh lok sabha Election : गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आजमगढ़ के बाद जौनपुर और भदोही में जनसभाएं करेंगे। आजमगढ़ में उन्होंने जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा। साथ ही सरकारी योजनाओं (Azamgarh lok sabha Election) का भी जिक्र किया।

Chardham Yatra : राधा रतूड़ी ने दिए चारधाम यात्रा का दुष्प्रचार करने वाले खिलाफ कठोर कार्यवाही के निर्देश

1. मोदी ने कश्मीर में 370 की दिवार गिराई। लोगों को आतंकवाद से छुटकारा मिल गया।

2. मेरे रग-रग में राष्ट्रवाद का संकल्प बह रहा है। मैं इससे भारत को बदल रहा हूं।

3. देश में बम धमाके, दंगे, आतंकवाद के साथ आजमगढ़ की पहचान को बदल दिया गया।

4. सीएए को लेकर सपा-कांग्रेस और इंडी गठबंधन का सपना कभी पूरा नहीं होने दूंगा। सीएए हमेशा लागू रहेगा।

5. देश की जनता को धर्म और जात-पात के नाम पर बांटकर रखा गया था। आज राष्ट्रवाद की गूंज हो रही है।

6. सपा-कांग्रेस, दल दो हैं लेकिन दुकान एक ही है। ये झूठ का सामान बेचते हैं।

7. पिछड़े-दलितों और आदिवासियों का आरक्षण छिनकर उसे अपने वोट बैंक का इस्तेमाल करता रहा विपक्ष।

8. देश में बाबा साहब अंबेडकर के सपने का साकार हो रहा है। हिंदू-मुसलमान से अलग समाज एक होकर चले तभी दुनिया में भारत का नाम होगा।

9. विपक्षियों ने राम मंदिर को भी नहीं बख्शा। इस पर भी वे अपनी राजनीतिक रोटियां सेकते दिखे।

10. सबका साथ-सबका विकास के तहत सभी की सेवा हो रही है। देश के स्वास्थ्य की चिंता मोदी कर रहा है। लोगों के इलाज की गारंटी मोदी दे रहा है।

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त व्यवस्था मिलेगी-PM

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत मुफ्त व्यवस्था मिलेगी। अब आपके घर का बिजली बिल जीरो हो जाएगा। बिजली इस्तेमाल करने वाला भी हिरो बन जाएगा। सिर्फ निरहुआ ही नहीं आप भी हिरो बन जाइए। अभी से ही इसका रजिस्ट्रेशन करवा लें। इसमें सोलर लाइट के माध्यम से आप अपने घर की बिजली जलाएंगे। साथ ही ज्यादा बिजली होने पर उसे मुख्यमंत्री योगी खरीद लेंगे। इससे आपकी कमाई भी होगी।

Swati Maliwal : स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता को लेकर BJP ने किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY