देहरादून: अपने सपने संस्था द्वारा चलाया जा रहा ‘भूख- हर पेट में रोटी’ अभियान को लेकर संस्था के सदस्यों ने आज जिलाधिकारी रविनाथ रमन के प्रति आभार प्रकट किया। उल्लेखनीय है कि विश्व खाद्य दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने सभी होटल, रेस्टोरेंट, वैडिंग प्वाइंट के संचालकांे से अपील की थी कि बचे खाने को फेकें नहीं उसको एकत्रित कर जरूरतमंद लोगांे को दें। इसके लिए बकायादा उन्होंने हेल्प नम्बर भी जारी किया, जो कि 0135 -2726066 है। इस नम्बर पर सूचना देने के बाद प्रशासन की गाड़ी खाना उठाने प्रतिष्ठान पहुँच जायेगी। जानकारी अनुसार अपने सपने संस्था विगत 8 माह से ‘भूख- हर पेट में रोटी’ नामक अभियान से जरूरतमंद लोगों के लिए रेस्टोरेंट, होटल वेडिंग प्वाइंट के साथ साथ घरों में लोगांे से खाना न फंेकने की अपील करता आ रहा है। साथ ही साथ संस्था के सदस्यों द्वारा होटल, रेस्टोरेंट से खाने एकत्रित कर देहरादून में फुटपाथ पर भूखे ही सो रहे जरूरतमंद लोगो को खिलाने का कार्य करती आ रही है। संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव ने कहा की डीएम रविनाथ रमन के इस सराहनीय कार्य के प्रति किये गए घोषणाओं से पूरे जिले में इस अभियान के प्रति जहाँ लोगों में जागरूकता फैलेगी। वहीं भूखे ही सो रहे असहाय जरूरतमंद लोगांे के लिए भोजन प्राप्त होगा। संस्था के द्वारा आभार प्रकट करने संस्था अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, उपाध्यक्ष प्रियंका बहल, उपसचिव विकास चौहान, संस्था प्रोजेक्ट हेड स्वाति जोशी, खुशाल पाठक, अभिजीत सावन, उमंग कुमार, सूरज, हेमन्त सिंह, श्रेयान, हिमांशु छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।
Uttarakhand
Song Dam Drinking Water Project : सौंग बांध पेयजल परियोजना को...
देहरादून : Song Dam Drinking Water Project मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग...
Tranding
Song Dam Drinking Water Project : सौंग बांध पेयजल परियोजना को...
देहरादून : Song Dam Drinking Water Project मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में बैठक लेते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सौंग...